बिहारशरीफ में 28 जनवरी से फ्लाईओवर चालू होने की संभावनाः 6 बार उद्घाटन की डेट फेल,

चित्र
  बिहारशरीफ में 28 जनवरी से फ्लाईओवर चालू होने की संभावनाः 6 बार उद्घाटन की डेट फेल, जाम से शहरवासियों की बढ़ी परेशानी बिहारशरीफ शहर में एलआईसी कार्यालय से सोगरा कॉलेज तक बन रहे फ्लाईओवर अब तक चालू नहीं हो सका है। 15 जनवरी की घोषित डेट एक बार फिर फेल हो गई। यह महज एक तिथि का टलना नहीं, बल्कि प्रशासनिक ढिलाई और जनता के सब्र की परीक्षा का नया अध्याय है। चार साल छह बार टली करीब चार साल से निर्माणाधीन इस फ्लाईओवर के उद्घाटन की यह छठी डेट है जो पूरी नहीं हो सकी। इससे पहले दशहरा 2024, जनवरी 2025, जून 2025, दशहरा 2025 और दीपावली 2025 में भी यह परियोजना चालू होने वाली थी, लेकिन हर बार शहरवासियों को निराशा ही हाथ लगी। 73 करोड़ रुपए की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत 2022 में स्मार्ट सिटी योजना के तहत हुई थी। तब जुलाई 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। आज जनवरी 2026 में भी यह अधूरा खड़ा है। 28 जनवरी तक चालू होने की संभावना है। रोज जाम, रोज की मजबूरी फ्लाईओवर के अधूरे रहने से सबसे ज्यादा परेशानी आम शहरवासियों को हो रही है। भरावपर से लेकर मछली मंडी तक रोजाना घंटों जाम लगा रहता ह...

आदरणीय श्री #NarendraModi जी, निवेदन है कि सिर्फ़ बांग्लादेश के "खुलना" ज़िले को भारत में मिलाने या अलग "हिंदू बांग्लादेश" बनाने की कृपा की

 आदरणीय श्री #NarendraModi जी,

निवेदन है कि सिर्फ़ बांग्लादेश के "खुलना" ज़िले को भारत में मिलाने या अलग "हिंदू बांग्लादेश" बनाने की कृपा की
आदरणीय श्री #NarendraModi जी,  निवेदन है कि सिर्फ़ बांग्लादेश के "खुलना" ज़िले को भारत में मिलाने या अलग "हिंदू बांग्लादेश" बनाने की कृपा की

जिये.


आख़िर कब तक #Bangladesh की हिंदू महिलाओं बच्चों के साथ अनाचार और पुरुषों की हत्याएं होती रहेंगी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और चौथी सबसे शक्तिशाली फ़ौज रखने वाला भारत चुप-चाप ये नरसंहार होते हुए देखता रहेगा ?


"खुलना" ज़िले में हिंदू आबादी सर्वाधिक है और बीच में "गंगा जी" की दो सहायक नदियाँ, "रूपसा" और "भैरब" बहती हैं.


जब #BenjaminNetanyahu "गाज़ा" के 365 वर्ग किलोमीटर में से 310 वर्ग कि.मी. पर, #DonaldTrump Venezuela पर और चीन तिब्बत पर कब्ज़ा कर सकते हैं, तो विश्व की चौथी महाशक्ति, "भारत" हिन्दुओं की जान बचाने के लिये क्या बांग्लादेश के 1,48,460 वर्ग कि.मी. क्षेत्रफल में से सिर्फ़ 4395 वर्ग कि.मी. अलग नहीं कर सकता ?


इससे अनेक फ़ायदे होंगे :-


1. हिंदू बांग्लादेश अस्तित्व में आएगा.

2. "खुलना" का बड़ा बंदरगाह मिलेगा.

3. "खुलना" के बड़े जूट कारखाने मिलेंगे.

4. "खुलना" का विशाल मैनग्रोव, "सुंदरबन" मिलेगा.

5. भारत की सीमा "रूपसा" और "भैरब" नदियाँ हो जाएँगी जिससे घुसपैठ हमेशा के लिये रुक जाएगी.

6. पूरे विश्व को संदेश जाएगा कि #america और #Israel की तरह ही दुनिया के किसी भी कोने में हिन्दुओं के उत्पीड़न की सज़ा भारत अवश्य देगा और निर्णायक देगा. 


धन्यवाद aryan roy बिहार शरीफ नालंदा  बांग्लादेश में एक बार फिर हिरासत में हिंदू समुदाय के एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. मशहूर गायक और अवामी लीग के नेता प्रोलय चाकी की पुलिस और जेल हिरासत में मौत हो गई. रविवार देर शाम राजशाही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस घटना के बाद परिवार ने अंतरिम सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओडिशा के मलकानगरी जिले मे सोमवार तड़के बड़ी हिंसा भड़क गई जब हाथियार बंद आदिवासी भीड़ ने बंगला देशी मूल के लोगों को एमवी-26 गांव पर हमला कर दिया,

भाजपा शासित राज्यों में ही अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई क्यों हो रही है....?

जम्मू कश्मीर ( केंद्र शासित प्रदेश )